Premier Energies Share price: प्रीमियर एनर्जीज के शेयर सोमवार का कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है कि उसकी दो सब्सिडियरी कंपनियों- प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को कुल 560 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर दो प्रमुख इंडिपेंटेंड पावन जेनरेशन कंपनियों और अन्य से मिले हैं। कंपनी ने बताया कि इसमें 513 करोड़ रुपये का ऑर्डर सोलर मॉड्यूल के लिए और 47 करोड़ रुपये का ऑर्डर सोलर सेल के लिए मिला है। इन मॉड्यूल की डिलीवरी दिसंबर 2024 में शुरू होगी।
