Clean Energy Stocks: अमेरिका में क्लीन एनर्जी स्टॉक्स धड़ाम से गिर गए। अमेरिका की सबसे बड़ी रूफटॉप सोलर कंपनी सनरन (SunRun) के साथ-साथ अमेरिका में विंड और सोलर प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी नेक्स्टएरा एनर्जी (NextEra Energy) एक ही दिन में 7 फीसदी से 37 फीसदी तक टूट गए। इसके चलते प्रीमियर एनर्जी (Premier Energies) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर 11 फीसदी तक टूट गए। इन शेयरों में बिकवाली का यह दबाव नए टैक्स बिल के चलते आया जिसका प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रखा है।
