Stock Market News: डिफेंस मिनिस्ट्री से बड़ा ऑर्डर मिलने पर चहके निवेशक, अपर सर्किट पर बंद हुआ यह शेयर

Stock Market News: डिफेंस मिनिस्ट्री से बड़ी डील मिलने पर प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी का रुझान दिखा। इसके शेयर बीएसई पर आज 20 फीसदी की उछाल के साथ 588.75 रुपये (Premier Explosives Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी अपर सर्किट पर आज यह बंद भी हुआ है। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर भी है

अपडेटेड Jul 11, 2023 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
Premier Explosives ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है कि उसके मुताबिक मिनिस्ट्री ने इंडियन एयरफोर्स के लिए चैफ और फ्लेयर का ऑर्डर दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Market News: डिफेंस मिनिस्ट्री से बड़ी डील मिलने पर प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी का रुझान दिखा। इसके शेयर बीएसई पर आज 20 फीसदी की उछाल के साथ 588.75 रुपये (Premier Explosives Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी अपर सर्किट पर आज यह बंद भी हुआ है। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर भी है। कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से चैफ यानी धातुओं के छोटे टुकड़ों और फ्लेयर्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर्स हासिल कर लिए हैं। ये सौदे करीब 552.3 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी ने इन सौदों के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है।

    Tata Motors बनी दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी गाड़ी कंपनी, निवेश को लेकर अब एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

    क्या सौदा मिला है Premier Explosives को


    प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है कि उसके मुताबिक मिनिस्ट्री ने इंडियन एयरफोर्स के लिए चैफ और फ्लेयर का ऑर्डर दिया है। इसके तहत उसे 292.11 करोड़ रुपये में चैफ और 260.15 करोड़ रुपये में फ्लेयर सप्लाई करना है। इनमें जीएसटी भी शामिल है और इस सौदे को 12 महीने में पूरा करना है।

    Multibagger Stocks: 75 पैसे के शेयर ने फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी एक्सपर्ट्स को दिख रहा दम

    इससे पहले भी हासिल किए हैं बड़े ऑर्डर्स

    प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने इससे पहले भी अहम ऑर्डर हासिल किए हैं। पिछले महीने ही 9 जून को भारत डायनेमिक्स ने इसे पी1 और पी2 मोटर्स सप्लाई का ऑर्डर दिया था। ये मोटर्स मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) के लिए हैं। इस ऑर्डर को कंपनी को 24 महीने के भीतर पूरा करना है और इसकी वैल्यू 43.26 करोड़ रुपये की है। इसके अलावा कंपनी को लार्सन एंड टर्बो (L&T) ने प्रोपेलेंट स्ट्रै-ऑन मोटर्स (PSOM-XL) सप्लाई करने का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर इसे 12 महीने के भीतर पूरा करना है और इसकी वैल्यू 13.94 करोड़ रुपये की है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jul 11, 2023 3:42 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।