Get App

डिफेंस शेयर में लगा 10% का लोअर सर्किट, 52-वीक हाई से 40% टूटा भाव, इस कारण बेचने की मची होड़

Premier Explosives Shares: प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों में शुक्रवार 23 मई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 10 फीसदी प्रतिशत लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट में पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इस गिरावट के साथ प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स का शेयर अब अपने हालिया 52-वीक हाई से करीब 40 फीसदी तक टूट चुका है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 23, 2025 पर 2:24 PM
डिफेंस शेयर में लगा 10% का लोअर सर्किट, 52-वीक हाई से 40% टूटा भाव,  इस कारण बेचने की मची होड़
Premier Explosives Shares: प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 44.59% गिरकर 3.74 करोड़ रुपये रहा

Premier Explosives Shares: प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों में शुक्रवार 23 मई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 10 फीसदी प्रतिशत लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट में पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इस गिरावट के साथ प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स का शेयर अब अपने हालिया 52-वीक हाई से करीब 40 फीसदी तक टूट चुका है।

BSE और NSE ने प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों को फिलहाल शॉर्ट-टर्म ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) फ्रेमवर्क में डाला हुआ है। एक्सचेंज किसी शेयर में भारी उतार-चढ़ाव को लेकर निवेशकों को सावधान करने के लिए उसे ASM फ्रेमवर्क में रहते हैं।

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफा में सालाना आधार पर 44.59 फीसदी की गिरावट आई और यह 3.74 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 6.75 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी का रेवेन्यू भी मार्च तिमाही में 15 फीसदी घटकर 74 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 86.79 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में मार्च तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 37 फीसदी की गिरावट आई। वहीं इसका EBITDA मार्जिन इस दौरान करीब 4.50 फीसदी कम हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें