Premier Explosives Shares: प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों में शुक्रवार 23 मई को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 10 फीसदी प्रतिशत लुढ़कर अपनी लोअर सर्किट में पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है। इस गिरावट के साथ प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स का शेयर अब अपने हालिया 52-वीक हाई से करीब 40 फीसदी तक टूट चुका है।