Get App

बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, ऐसे में एक्सपर्ट्स ने हीरो मोटोकॉर्प, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इन्फो एज और निवा बूपा में शॉर्ट टर्म के लिए खेला दांव

Hero MotoCorp के स्टॉक में ashishbahety.com के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 3900 के स्ट्राइक वाली कॉल 152.15 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 160/180 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 130 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 12:05 PM
बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, ऐसे में एक्सपर्ट्स ने हीरो मोटोकॉर्प, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इन्फो एज और निवा बूपा में शॉर्ट टर्म के लिए खेला दांव
Niva Bupa पर Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 83 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार हल्का हुआ। निफ्टी करीब 50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 24200 के करीब पहुंचता हुआ नजर आया। बैंक निफ्टी में करीब 250 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुस्ती नजर आई। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने हीरो मोटोकॉर्प पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने इन्फो एज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए गोदरेज प्रॉपर्टीज पर दांव लगाया। जबकि सिद्धार्थ खेमका ने निवा बूपा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Hero MotoCorp

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Hero MotoCorp के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 3900 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 152.15 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 160/180 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 130 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Info Edge Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Info Edge में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Info Edge में 7119 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 7240/7410 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 7035 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें