Top 4 Intraday Stocks: साल के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दबाव कायम नजर आ रहा है। निफ्टी 100 POINT ज्यादा फिसलकर 23500 के करीब पहुंच गया। बैंक निफ्टी भी कमजोर दिखाई दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज गिरावट ज्यादा देखने को मिली। डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 3% उछल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने सीईएससी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने अरबिंदो फार्मा पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए पेटीएम पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने ज्योति सीएनसी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
