Prestige Estates Projects Share Price: प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज 29 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 5% से भी अधिक बढ़ गया। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयरों में पिछले बंद भाव से करीब 81 फीसदी तक की उछाल आने का अनुमान जताया है।