Get App

रॉकेट बन सकता है यह रियल एस्टेट शेयर! CLSA का अनुमान- 81% चढ़ सकता है भाव, RERA से मिली है एक बड़ी मंजूरी

Prestige Estates Projects Share Price: प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज 29 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 5% से भी अधिक बढ़ गया। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयरों में पिछले बंद भाव से करीब 81 फीसदी तक की उछाल आने का अनुमान जताया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 3:26 PM
रॉकेट बन सकता है यह रियल एस्टेट शेयर! CLSA का अनुमान- 81% चढ़ सकता है भाव,  RERA से मिली है एक बड़ी मंजूरी
Prestige Estates Projects Share Price: CLSA ने इस शेयर पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है

Prestige Estates Projects Share Price: प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज 29 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 5% से भी अधिक बढ़ गया। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयरों में पिछले बंद भाव से करीब 81 फीसदी तक की उछाल आने का अनुमान जताया है।

CLSA ने इस शेयर पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 2,380 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। इससे पहले सोमवार को प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर 1,315.8 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि प्रेस्टीज एस्टेट्स को NCR के इंदिरापुरम इलाके में अपने एक अहम प्रोजेक्ट के लिए RERA की मंजूरी मिल गई है। कंपनी लंबे समय से इस मंजूरी के मिलने का इंतजार कर रही थी। CLSA के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट्स के साथ प्रेस्टीज एस्टेट्स के लिए NCR के मार्केट में एंट्री का करेगा और इसकी बिक्री क्षमता 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस्टीज एस्टेट्स ने पहले वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही तक उत्तर प्रदेश RERA से इस मंजूरी के मिलने की उम्मीद जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। यह वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के प्री-सेल्स टारगेट के चूकने का एक प्रमुख कारण था। प्रेस्टीज एस्टेट्स ने वित्त वर्ष 2025 में 17,000 करोड़ रुपये के प्री-सेल्स की जानकारी दी थी, जबकि उसका लक्ष्य 25,000 करोड़ रुपये का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें