Prime Focus shares: मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी प्राइम फोकस (Prime Focus) के शेयरों में आज 8 सितंबर को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 10 प्रतिशत उछलकर 174.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 20.5 प्रतिशत तक उछल चुका है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि रमेश दमानी और मधु केला समेत कई दिग्गज निवेशकों ने इस कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी खरीदी है।