Get App

इस शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा 10% का अपर सर्किट, रमेश दमानी और मधु केला ने खरीदी हिस्सेदारी

Prime Focus shares: मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी प्राइम फोकस (Prime Focus) के शेयरों में आज 8 सितंबर को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 10 प्रतिशत उछलकर 174.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि रमेश दमानी और मधु केला समेत कई दिग्गज निवेशकों ने इस कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी खरीदी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 10:44 AM
इस शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा 10% का अपर सर्किट, रमेश दमानी और मधु केला ने खरीदी हिस्सेदारी
Prime Focus shares: पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 20.5 प्रतिशत तक उछल चुका है

Prime Focus shares: मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी प्राइम फोकस (Prime Focus) के शेयरों में आज 8 सितंबर को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही 10 प्रतिशत उछलकर 174.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 20.5 प्रतिशत तक उछल चुका है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि रमेश दमानी और मधु केला समेत कई दिग्गज निवेशकों ने इस कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी खरीदी है।

स्टॉक एक्सचेंजों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगुलैरिटी लार्ज वैल्यू फंड I, II और II ने प्राइस फोकस के 62.5 लाख शेयर खरीदे हैं, जो इसकी करीब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस फंड को मधुसूदन केला और उनके बेटे यश केला मैनेज करते हैं। इन शेयरों को 142.55 रुपये के औसत भाव पर खरीदा गया।

दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने भी इसी भाव पर प्राइम फोकस के 8 लाख शेयर और उत्पल शेठ ने 17.5 लाख शेयर खरीदे। इसके अलावा, FE सिक्योरिटीज और सम्यक एंटरप्राइजेज में से प्रत्येक ने प्राइम फोकस के 14.55 लाख शेयर खरीदे हैं।

इसके अलावा ब्लॉक डील के दौरान दो बड़े निवेशक कंपनी से बाहर भी निकले हैं। सिंगापुर की Marina IV फंड ने प्राइस फोकस के 48.06 लाख शेयर बेचे, जो कंपनी की 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं Augusta Investments I फंड ने 54.48 लाख शेयर बेचे, जो कंपनी की 1.75% हिस्सेदारी के बराबर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें