Get App

Yes Bank Q1 Results: जून तिमाही में 10% बढ़ा मुनाफा, अब इस टारगेट पर लगाएं पैसे

Yes Bank Q1 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के लिए जून तिमाही शानदार रही। बैंक ने आज नतीजे जारी किए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 69.2 फीसदी उछलकर 343 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बैंक की नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 2 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 22, 2023 पर 2:13 PM
Yes Bank Q1 Results:  जून तिमाही में 10% बढ़ा मुनाफा, अब इस टारगेट पर लगाएं पैसे
Yes Bank के शानदार नतीजे को लेकर मार्केट काफी पॉजिटिव था जिसके चलते इस कारोबारी हफ्ते यह 4 फीसदी उछलकर बीएसई पर 18.06 रुपये (Yes Bank Share Price) पर बंद हुआ।

Yes Bank Q1 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के लिए जून तिमाही शानदार रही। बैंक ने आज नतीजे जारी किए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 69.2 फीसदी उछलकर 343 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बैंक की नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 2 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक की एसेट क्वालिटी भी जून तिमाही में सुधरी है। शेयरों की बात करें तो मार्केट इसके शानदार नतीजे को लेकर काफी पॉजिटिव था जिसके चलते इस कारोबारी हफ्ते यह 4 फीसदी उछलकर बीएसई पर 18.06 रुपये (Yes Bank Share Price) पर बंद हुआ।

Yes Bank FY24Q1 Result की खास बातें

यस बैंक का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 10,26 फीसदी बढ़कर 342.52 करोड़ रुपये और एनआईआई 8.1 फीसदी उछलकर 1999.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 0.20 फीसदी गिरकर 2 फीसदी पर आ गया। हालांकि नेट एनपीए 0.20 फीसदी बढ़कर 1 फीसदी हो गया। प्रोविजन्स दोगुने से अधिक उछलकर 360 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन सालाना आधार पर 0.10 फीसदी उछलकर 2.5 फीसदी, नेट एडवांसेज 7.4 फीसदी बढ़कर 2,00,204 करोड़ रुपये और टोटल डिपॉजिट्स 13.5 फीसदी बढ़कर 2,19,369 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वहीं लोन बुक की बात करें इसमें सुधार हुआ है और रिटेल एवडवांसेज की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 38.6 फीसदी से बढ़कर 47.2 फीसदी पर पहुंच गई। लोनबुक में 14 फीसदी हिस्सा एसएमई, 14 फीसदी मीडियम कॉरपोरेट और 25 फीसदी कॉरपोरेट का है। बैंक की टोटल बैलेंस शीट सालाना आधार पर 11.7 फीसदी बढ़ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें