Yes Bank Q1 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के लिए जून तिमाही शानदार रही। बैंक ने आज नतीजे जारी किए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 69.2 फीसदी उछलकर 343 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बैंक की नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 2 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक की एसेट क्वालिटी भी जून तिमाही में सुधरी है। शेयरों की बात करें तो मार्केट इसके शानदार नतीजे को लेकर काफी पॉजिटिव था जिसके चलते इस कारोबारी हफ्ते यह 4 फीसदी उछलकर बीएसई पर 18.06 रुपये (Yes Bank Share Price) पर बंद हुआ।
