बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पहली बात बाजार हमेशा एक लेवल को दोबारा टेस्ट जरूर करता है। बॉटम जहां भी बने वो ज्यादातर डबल बॉटम होता है। दूसरी और ज्यादा जरूरी बात यह है कि बॉटम पकड़ना ही बेवकूफी है। बॉटम पकड़ने के चक्कर में कितने ट्रेडर्स बर्बाद हुए है। क्या बॉटम पकड़ने पर निफ्टी में आपको एक्सट्रा प्वाइंट मिलेंगे?समझिए आपने सटीक बॉटम पकड़ भी लिया, फिर क्या?अच्छा ट्रेडर बॉटम या टॉप नहीं, ट्रेंड को तलाशता है। इस समय बाजार में पैसा नहीं बन रहा है। जब पैसा बनने का समय आएगा तब क्या आप तैयार होंगे?