Get App

Nifty Strategy for Today: बाजार में बॉटम पकड़ने की ना करें भूल, अनुज सिंघल से जानिए आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन

अनुज सिंघल ने कहा कि पहली बात बाजार हमेशा एक लेवल को दोबारा टेस्ट जरूर करता है। बॉटम जहां भी बने वो ज्यादातर डबल बॉटम होता है। दूसरी और ज्यादा जरूरी बात यह है कि बॉटम पकड़ना ही बेवकूफी है। बॉटम पकड़ने के चक्कर में कितने ट्रेडर्स बर्बाद हुए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 9:23 AM
Nifty Strategy for Today: बाजार में बॉटम पकड़ने की ना करें भूल, अनुज सिंघल से जानिए आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक ने कल दोनों तरफ के ट्रेड का सम्मान किया है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पहली बात बाजार हमेशा एक लेवल को दोबारा टेस्ट जरूर करता है। बॉटम जहां भी बने वो ज्यादातर डबल बॉटम होता है। दूसरी और ज्यादा जरूरी बात यह है कि बॉटम पकड़ना ही बेवकूफी है। बॉटम पकड़ने के चक्कर में कितने ट्रेडर्स बर्बाद हुए है। क्या बॉटम पकड़ने पर निफ्टी में आपको एक्सट्रा प्वाइंट मिलेंगे?समझिए आपने सटीक बॉटम पकड़ भी लिया, फिर क्या?अच्छा ट्रेडर बॉटम या टॉप नहीं, ट्रेंड को तलाशता है। इस समय बाजार में पैसा नहीं बन रहा है। जब पैसा बनने का समय आएगा तब क्या आप तैयार होंगे?

बाजार में आज इन शेयरों पर करें फोकस

बजाज ऑटो के नतीजे मिलेजुले रहें लेकिन कमेंट्री खराब रही। त्योहारों के मौसम का पहला हाफ अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा। त्योहारों के 15 दिन में इंडस्ट्री ग्रोथ 1-2% रही, 5-6% का अनुमान था। वहीं Mphasis पर आज फोकस करें । नतीजे ठीकठाक है। शेयर में शॉर्ट पोजीशन हैं। TCS के बाद कहा था Mphasis के नतीजे अच्छे होने चाहिए।

अनुज सिंघल ने कहा कि LTTS नतीजे थोड़े कमजोर हैं लेकिन शेयर गिरता नहीं है। गाइडेंस कायम, निचले स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। देखना होगा कि इंफोसिस अपनी गाइडेंस बढ़ाता है या नहीं? अगर इंफोसिस ने गाइडेंस बढ़ाई तो फिर से 52 WEEK HIGH संभव है। अगर कंपनी ने निराश किया तो शेयर गिर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें