कैलेंडर ईयर 2024 की पहली छमाही के दौरान कंपनियों में प्रमोटर्स द्वारा हिस्सेदारी बेचने का सिलसिला तेज रहा। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पहली छमाही में 37 कंपनियों की प्रमोटर इकाइयों ने 10.5 अरब डॉलर (87,400 करोड़ रुपये) के शेयरों की बिक्री की।
