Get App

प्रमोटर्स ने 2024 की पहली छमाही में 10 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेचे

कैलेंडर ईयर 2024 की पहली छमाही के दौरान कंपनियों में प्रमोटर्स द्वारा हिस्सेदारी बेचने का सिलसिला तेज रहा। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पहली छमाही में 37 कंपनियों की प्रमोटर इकाइयों ने 10.5 अरब डॉलर (87,400 करोड़ रुपये) के शेयरों की बिक्री की। कोटक रिसर्च नोट के मुताबिक, यह आंकड़ा पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2024 पर 11:21 PM
प्रमोटर्स ने 2024 की पहली छमाही में 10 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेचे
स्टॉक मार्केट्स के रफ्तार पकड़ने की वजह से प्रमोटर्स ने अपने शेयरों की बिक्री की है।

कैलेंडर ईयर 2024 की पहली छमाही के दौरान कंपनियों में प्रमोटर्स द्वारा हिस्सेदारी बेचने का सिलसिला तेज रहा। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पहली छमाही में 37 कंपनियों की प्रमोटर इकाइयों ने 10.5 अरब डॉलर (87,400 करोड़ रुपये) के शेयरों की बिक्री की।

कोटक रिसर्च नोट के मुताबिक, यह आंकड़ा पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है और पहले 6 महीने में हिस्सेदारी बिक्री का यह आंकड़ा 2023 के पूरे साल के आंकड़े को पार करने के लिए तैयार है। पिछले साल प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बिक्री का यह आंकड़ा 12.4 अरब डॉलर (तकरीबन 1 लाख करोड़ रुपये) था ।

इस साल सिर्फ 4 कंपनियों में स्टेल सेल के जरिये तकरीबन आधी रकम हासिल की गई। इन कंपनियों में TCS, इंटरग्लोबल, इंडस टावर और एमफैसिस शामिल हैं। कोटक की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अदाणी ग्रुप की कंपनियों में बड़े पैमाने पर बिक्री देखी गई, जबकि 2024 में अब तक ट्रेंड मिला-जुला रहा है।

प्रमोटर सेलिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें