शेयर बाजार में इस समय एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिल रहा है। एक तरफ प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, तो दूसरी ओर रिटेल और संस्थागत निवेशक इन कंपनियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सिर्फ पिछले एक महीने में प्रमोटर्स और इनसाइडर्स ने शेयर मार्केट में करीब 95,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच दी है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंडस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन टॉप-10 कंपनियों के बारे में, जिनमें पिछले चार सालों में, यानी कोरोना के बाद से प्रमोटरों ने अपनी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बेची है। साथ ही जानेंगे कि इन कंपनियों के स्टॉक ने इन 4 सालों में कैसा रिटर्न दिया है