Most Expensive Stock: एल्सिड इनवेस्टमेंट्स को अब भूल जाइए! शेयर बाजार में अब इससे भी महंगा एक शेयर आ गया है। इस शेयर का नाम है- प्रॉपशेयर प्लेटिना आरईआईटी (PropShare Platina REIT)। इस शेयर की मगंलवार 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार लिस्टिंग हुई थी। इस लिस्टिंग के साथ ही प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT ने एल्सिड इनवेस्टमेंट्स को पीछे छोड़ दिया और यह सार्वजनिक रूप से कारोबार के लिए उपलब्ध देश की सबसे महंगी सिक्योरिटी बन गई है। प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT के शेयर मंगलवार 10 दिसंबर को बीएसई पर 10.50 लाख रुपये प्रति यूनिट के भाव पर लिस्ट हुए और कारोबार के अंत में 10.45 लाख रुपये प्रति यूनिट के भाव पर सेटल हुए।
