Get App

अब Elcid नहीं रहा देश का सबसे महंगा शेयर, इस कंपनी ने पहले ही दिन तोड़ा रिकॉर्ड, ₹10.45 लाख पर पहुंचा भाव

Most Expensive Stock: एल्सिड इनवेस्टमेंट्स को अब भूल जाइए! शेयर बाजार में अब इससे भी महंगा एक शेयर आ गया है। इस शेयर का नाम है- प्रॉपशेयर प्लेटिना आरईआईटी (PropShare Platina REIT)। इस शेयर की मगंलवार 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार लिस्टिंग हुई थी। इस लिस्टिंग के साथ ही प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT ने एल्सिड इनवेस्टमेंट्स को पीछे छोड़ दिया और यह सार्वजनिक रूप से कारोबार के लिए उपलब्ध देश की सबसे महंगी सिक्योरिटी बन गई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 5:53 PM
अब Elcid नहीं रहा देश का सबसे महंगा शेयर, इस कंपनी ने पहले ही दिन तोड़ा रिकॉर्ड, ₹10.45 लाख पर पहुंचा भाव
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयरों का भाव 29 अक्टूबर को एक झटके में 2.36 लाख करोड़ बढ़ गया था

Most Expensive Stock: एल्सिड इनवेस्टमेंट्स को अब भूल जाइए! शेयर बाजार में अब इससे भी महंगा एक शेयर आ गया है। इस शेयर का नाम है- प्रॉपशेयर प्लेटिना आरईआईटी (PropShare Platina REIT)। इस शेयर की मगंलवार 10 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर शानदार लिस्टिंग हुई थी। इस लिस्टिंग के साथ ही प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT ने एल्सिड इनवेस्टमेंट्स को पीछे छोड़ दिया और यह सार्वजनिक रूप से कारोबार के लिए उपलब्ध देश की सबसे महंगी सिक्योरिटी बन गई है। प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT के शेयर मंगलवार 10 दिसंबर को बीएसई पर 10.50 लाख रुपये प्रति यूनिट के भाव पर लिस्ट हुए और कारोबार के अंत में 10.45 लाख रुपये प्रति यूनिट के भाव पर सेटल हुए।

प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT ने सबसे महंगी सिक्योरिटी के रूप में रिकॉर्ड बना लिया है। हालांकि एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) अभी भी सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है। बता दें कि स्टॉक किसी कंपनी में मालिकाना हिस्सेदारी का प्रतीक है। जब आप किसी कंपनी का स्टॉक खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी के शेयरधारक बन जाते हैं। वही सिक्योरिटी एक व्यापक शब्द है, जो स्टॉक सहति तमाम फाइनेंशियल एसेट का प्रतिनिधित्व करता है।

29 अक्टूबर को होल्डिंग कंपनी, एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयरों का भाव एक झटके में 2.36 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गया। इसके साथ ही इसने सबसे महंगे स्टॉक के रूप में MRF को पीछे छोड़ दिया। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों का भाव 3.53 रुपये प्रति शेयर की मामूली कीमत से एक दिन में 66,92,535 प्रतिशत तक बढ़ गया था। यह अचानक उछाल एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE की ओर से आयोजित एक स्पेशल ऑक्शन के चलते आया था।

BSE ने होल्डिंग कंपनियों के प्राइस डिस्कवरी के लिए यह स्पेशल ऑक्शन आयोजित किया था, जिसमें कोई प्राइस बैंड नहीं था। इस स्पेशल ऑक्शन में एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयरों का भाव 2.36 लाख  रुपये पर जाकर सेटल हुआ था। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स, पेंट्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी एशियन पेंट्स की प्रमोटर संस्थाओं में से एक है। इसके पास एशियन पेंट्स की करीब 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू लगभग 8,000 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें