Protean eGov shares: ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयर आज 19 मई को बाजार खुलते ही क्रैश हो गए। कंपनी के शेयरों का भाव 20% टूट गया और इसने अपनी लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को डिजाइन और डेवलप करने के लिए जिन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का नाम नहीं है।