Get App

Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, कंपनी के हाथ से निकला PAN 2.0 प्रोजक्ट

Protean eGov shares: ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयर आज 19 मई को बाजार खुलते ही क्रैश हो गए। कंपनी के शेयरों का भाव 20% टूट गया और इसने अपनी लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को डिजाइन और डेवलप करने के लिए जिन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का नाम नहीं है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 19, 2025 पर 12:18 PM
Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, कंपनी के हाथ से निकला PAN 2.0 प्रोजक्ट
Protean eGov shares: डेटा पैटर्न्स के शेयरों में तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद तेजी देखने को मिली

Protean eGov shares: ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयर आज 19 मई को बाजार खुलते ही क्रैश हो गए। कंपनी के शेयरों का भाव 20% टूट गया और इसने अपनी लोअर सर्किट सीमा को छू लिया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को डिजाइन और डेवलप करने के लिए जिन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का नाम नहीं है।

प्रोटीन ईगॉव ने शेयरबाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "हमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से सूचित किया गया है कि RFP चयन प्रक्रिया के अगले दौर के लिए हमारे पक्ष में विचार नहीं किया गया है।" कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए RFP बोली प्रक्रिया में भाग लिया था। यह प्रोजेक्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में PAN सिस्टम्स के डिजाइन, डेवलपमेंट, इंप्लीमेंटेशन, ऑपरेशंस और मेंटीनेंस जैसे टेक्नोलॉजी सुधार के लिए था।

मैनेजमेंट ने कहा कि इस फैसले का उसके मौजूदा सेवाओं पर सीमित असर दिखाई देता है। कंपनी के बयान में कहा गया है, "फिलहाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के तहत हमारी चल रही पैन प्रोसेसिंग और जारी करने की सेवाओं पर इसका सीमित या न्यूनतम असर दिखाई देता है।"

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, प्रोटीन ईगॉव के रेवेन्यू में पैन सेवाओं का हिस्सा 61% था। वहीं PAN जारी करने में इसकी 64% बाजार हिस्सेदारी है। जारी किए गए पैन कार्ड की बढ़ती संख्या के कारण, वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2024 के बीच इस सेगमेंट का राजस्व 33% बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें