Get App

Protean eGov Tech का बड़ा ऐलान, एक झटके में 9% उछल गए शेयर

Protean eGov Tech Share Price: सरकार के साथ कोलैबोरेशन में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट करने वाली प्रोटीन ईजीओवी टेक के शेयर एक खुलासे पर रॉकेट बन गए। पहले इसका नाम NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर था और पिछले साल एनएसई के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी एनएसई इंवेस्टमेंट्स ने इसमें अपनी करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी हल्की की थी। अब एक और बड़ा अपडेट आया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 4:24 PM
Protean eGov Tech का बड़ा ऐलान, एक झटके में 9% उछल गए शेयर
Protean eGov Tech के शेयरों ने पिछले साल फटाफट तीन ही महीने में निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक बढ़ा दिया था।

Protean eGov Tech Share Price: करीब 15 महीने बीएसई पर लिस्ट हुई प्रोटीन ईजीईवी टेक के शेयर अब एनएसई पर लिस्ट होने जा रहे हैं। इस खुलासे पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 6.93 फीसदी के उछाल के साथ 1531.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.10 फीसदी उछलकर 1563.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 792 रुपये के भाव में जारी हुए थे और बीएसई पर 13 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे।

NSE पर कब होगी Protean eGov Tech की एंट्री

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से प्रोटीन ईजीओवी टेक को लिस्टिंग के लिए 4 फरवरी 2025 को मंजूरी मिल गई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इसके 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4,05,46,836 इक्विटी शेयर एनएसई पर लिस्ट होंगे। ये शेयर 6 फरवरी 2025 को लिस्ट होंगे।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें