Protean eGov Tech Share Price: करीब 15 महीने बीएसई पर लिस्ट हुई प्रोटीन ईजीईवी टेक के शेयर अब एनएसई पर लिस्ट होने जा रहे हैं। इस खुलासे पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 6.93 फीसदी के उछाल के साथ 1531.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.10 फीसदी उछलकर 1563.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 792 रुपये के भाव में जारी हुए थे और बीएसई पर 13 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए थे।