Get App

PSU Bank stocks : सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी, नोमुरा की बुलिश रिपोर्ट ने दिया बूस्टर डोज

PSU Bank stocks : नोमुरा बैंकों पर बुलिश नजरिया रखता है। उसका कहना है कि आगे बैंकिंग सेक्टर में री-रेटिंग की संभावना है। बैंकों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है लेकिन अर्निंग मोमेंटम अच्छा रहने की उम्मीद है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 1:02 PM
PSU Bank stocks : सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी, नोमुरा की बुलिश रिपोर्ट ने दिया बूस्टर डोज
नोमुरा की बैंकिंग टॉप पिक में Axis Bank, ICICI Bank और SBI शामिल हैं। इन शेयरों की चाल पर नजर डालें तो Axis Bank आज 8.60 रुपए यानी 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 1266 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है

PSU Bank stocks : सरकारी बैंकों में आज अच्छी तेजी देखे को मिल रही है। इस बीच बैंकों पर नोमुरा की भी बुलिश रिपोर्ट आई है। इससे भी सरकारी बैंकों के शेयरों को मदद मिली है। हालांकि निफ्टी बैंक आज कमजोरी देखने को मिल रही है और यह इंडेक्स 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 59,490 के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। यह इंडेक्स 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 8,608 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

बैंकों पर बुलिश नोमुरा

नोमुरा बैंकों पर बुलिश नजरिया रखता है। उसका कहना है कि आगे बैंकिंग सेक्टर में री-रेटिंग की संभावना है। बैंकों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है लेकिन अर्निंग मोमेंटम अच्छा रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 से 2028 की अवधि में सेक्टर के RoA (रिटर्न ऑन असेट) में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़त संभव है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 में 13 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 में 14 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ संभव है। 2.1 गुने के BVPS के वैल्युएशन आकर्षक लग रहे हैं। बैंकों के RoAs में सुधार और मजबूत EPS CAGR से आगे इनकी री-रेटिंग को बल मिलेगा।

नोमुरा की बैंकिंग टॉप पिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें