बाजार के फंडामेंटल आउटलुक पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि बाजार उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। बाजार में मौके हैं, लेकिन संभलकर निवेश की सलाह होगी। प्रकाश को मेटल में आई रैली काफी रुचिकर नजर आ रही है। उनका मानना है कि चीन में प्रोत्साहन पैकेज से वहां के बाजार में तेजी आ सकती है। अमेरिका और यूरोप में स्थितियां थोड़ी सुधरती दिख रही है। इसके चलते अगर कमोडिटीज में एक्शन बढ़ता है तो नॉन फेरस मेटल्स में तेजी आती दिख सकती है। भारत में इसका असर देखने को भी मिल रहा है। NALCO में पिछले चार दिनों से एक्युमुलेशन चल रहा है। प्रकाश को लगता है कि स्टॉक में ये दौर काफी लंबा चल सकता है। हालांकि ये स्टॉक पिछले 1 साल में डबल हो चुका है फिर भी इसमें अभी और तेजी आ सकती है। चीन में राहत पैकेज से मेटल के लिए पॉजिटिव है।