Get App

तीसरी तिमाही के बाद PSU बैंकों की बढ़ सकती है रौनक, नॉन फेरस मेटल्स की बढ़ेगी चमक

NALCO में पिछले चार दिनों से एक्युमुलेशन चल रहा है। प्रकाश को लगता है कि स्टॉक में ये दौर काफी लंबा चल सकता है। हालांकि ये स्टॉक पिछले 1 साल में डबल हो चुका है फिर भी इसमें अभी और तेजी आ सकती है। चीन में राहत पैकेज से मेटल के लिए पॉजिटिव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 2:53 PM
तीसरी तिमाही के बाद PSU बैंकों की बढ़ सकती है रौनक, नॉन फेरस मेटल्स की बढ़ेगी चमक
प्रकाश ने कहा कि बंधन बैंक के MD & CEO पद पर पार्थ प्रतिम सेन गुप्ता की नियुक्ति को RBI से मंजूरी मिल गई है। इससे बंधन बैंक की लीडरशिप को लेकर अनिश्चितता दूर होगी

बाजार के फंडामेंटल आउटलुक पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि बाजार उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। बाजार में मौके हैं, लेकिन संभलकर निवेश की सलाह होगी। प्रकाश को मेटल में आई रैली काफी रुचिकर नजर आ रही है। उनका मानना है कि चीन में प्रोत्साहन पैकेज से वहां के बाजार में तेजी आ सकती है। अमेरिका और यूरोप में स्थितियां थोड़ी सुधरती दिख रही है। इसके चलते अगर कमोडिटीज में एक्शन बढ़ता है तो नॉन फेरस मेटल्स में तेजी आती दिख सकती है। भारत में इसका असर देखने को भी मिल रहा है। NALCO में पिछले चार दिनों से एक्युमुलेशन चल रहा है। प्रकाश को लगता है कि स्टॉक में ये दौर काफी लंबा चल सकता है। हालांकि ये स्टॉक पिछले 1 साल में डबल हो चुका है फिर भी इसमें अभी और तेजी आ सकती है। चीन में राहत पैकेज से मेटल के लिए पॉजिटिव है।

डिवीज लैब्स कंसॉलिडेशन से बाहर निकल, बढ़ेगी तेजी

डिवीज लैब्स पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि ये स्टॉक कंसॉलिडेशन से बाहर निकल रहा है। डिवीज लैब्स में आगे तेजी बढ़ सकती है। अब तक जिन परेशानियों के कारण इस स्टॉक में लगाम लगा हुआ था वो सारी परेशानियां अब खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में स्टॉक में तेजी है। अगले 12-15 महीनों में ल्यूपिन और सन फार्मा जैसी तेजी डिवीज में भी संभव है।

TCS में दिसंबर के बाद ही निवेश पर फैसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें