Get App

QIP से पैसे जुटाने वाले चार में से तीन बैंकों के शेयरों पर दबाव, LIC को तगड़ा झटका

हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए फंड जुटाने वाले चार में से तीन सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। खास बात ये है कि इनके शेयर टूटकर क्यूआईपी के इश्यू प्राइस के नीचे आ चुके हैं। अब क्यूआईपी की बात करें तो चारों बैंकों ने जितना फंड जुटाया है, उसमें से करीब 25 फीसदी तो अकेले LIC से हासिल किया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 1:09 PM
QIP से पैसे जुटाने वाले चार में से तीन बैंकों के शेयरों पर दबाव, LIC को तगड़ा झटका
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन बिकलाली का दबाव है।

हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए फंड जुटाने वाले चार में से तीन सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। खास बात ये है कि इनके शेयर टूटकर क्यूआईपी के इश्यू प्राइस के नीचे आ चुके हैं। अब क्यूआईपी की बात करें तो चारों बैंकों ने जितना फंड जुटाया है, उसमें से करीब 25 फीसदी तो अकेले देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC से हासिल किया है। चारों सरकारी बैंकों ने यह इश्यू मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियम को पूरा करने के लिए लाया है। अभी इनमें सरकार की होल्डिंग 90 फीसदी से अधिक है।

किस बैंक के शेयर हैं ग्रीन?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन बिकलाली का दबाव है। आज यह 9.5 फीसदी कमजोर हुआ। मंगलवार को यह 3.4 फीसदी और शुक्रवार को 2.7 फीसदी फिसला था। वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) के शेयर मंगलवार को 20 फीसदी फिसल थे और शुक्रवार को 2.5 फीसदी और अब आज यह 6.25 फीसदी कमजोर हुआ है। पिछले हफ्ते क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने वाला एक और पीएसयू बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank- IOB) में तो आज लगातार छठे दिन बिकवाली का दबाव है। आज यह 4.5 फीसदी कमजोर हुआ है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ ₹37.4, पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 6.5 फीसदी टूटकर ₹32.55 और इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 4.4% की गिरावट के साथ ₹36.03 पर हैं। वहीं यूको बैंक के शेयर लगातार दो दिनों में 14.99% की गिरावट के बाद आज 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ ₹31.55 पर हैं।

QIP के जरिए कितना फंड जुटाया है चारों बैंकों ने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें