Get App

PSU Stocks: SJVN के कमजोर नतीजे ने दिया तगड़ा झटका, 6% टूट गए शेयर

SJVN Share Price: सरकारी पावर जेनेरेशन कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। दिन के आखिरी तक इसके भाव में रिकवरी नहीं हो पाई। एसजेवीएन के शेयर इस साल करीब 44 फीसदी उछले हैं तो इस महीने यह करीब आधा फीसदी फिसला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 30, 2024 पर 4:43 PM
PSU Stocks: SJVN के कमजोर नतीजे ने दिया तगड़ा झटका, 6% टूट गए शेयर
एसजेवीएन के बोर्ड ने एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी के गठन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को भी मंजूरी दे दी है।

SJVN Share Price: सरकारी पावर जेनेरेशन कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। दिन के आखिरी तक इसके भाव में रिकवरी नहीं हो पाई। एसजेवीएन के शेयर आज BSE पर दिन के आखिरी में 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 133.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 5.84 फीसदी टूटकर 131.50 रुपये के भाव तक आ गया था। एसजेवीएन के शेयर इस साल करीब 44 फीसदी उछले हैं तो इस महीने यह करीब आधा फीसदी फिसला है।

SJVN के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

एसजेवीएन को पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में 61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 17 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। हालांकि यह टैक्स क्रेडिट के चलते हुआ। मार्च तिमाही में इसका टैक्स क्रेडिट 16 करोड़ रुपये का था जबकि एक साल पहले इसका टैक्स खर्च करीब 40 करोड़ रुपये का था। रेवेन्यू की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यह 4 फीसदी गिरकर 483 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका EBITDA इस दौरान 22 फीसदी गिरकर 240 करोड़ रुपये पर आ गया और EBITDA मार्जिन 12 फीसदी गिरकर 61.3 फीसदी से 49.6 फीसदी पर आ गया। यह पहली बार है, जब एसजेवीएन का मार्जिन 50 फीसदी से नीचे आया है। कंपनी ने

एसजेवीएन ने ज्वाइंट वेंचर के गठन को दी मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें