SJVN Share Price: सरकारी पावर जेनेरेशन कंपनी एसजेवीएन के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। मार्च तिमाही के कमजोर नतीजे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। दिन के आखिरी तक इसके भाव में रिकवरी नहीं हो पाई। एसजेवीएन के शेयर आज BSE पर दिन के आखिरी में 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 133.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 5.84 फीसदी टूटकर 131.50 रुपये के भाव तक आ गया था। एसजेवीएन के शेयर इस साल करीब 44 फीसदी उछले हैं तो इस महीने यह करीब आधा फीसदी फिसला है।