PSU shares : साल 2024 सरकारी कंपनियों के नाम रहा। जनवरी-जून के बीच सरकारी कंपनियों ने जहां धमाल किया तो वहीं जुलाई-दिसंबर के बीच कहानी में ट्विस्ट आया और ऊपर से जमकर धुनाई हुई। निफ्टी PSE इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो जनवरी-जून 2024 की अवधि में इस इंडेक्स में शामिल सभी 20 शेयर पॉजिटिव रहे। वहीं, जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि में 20 में से 19 शेयर निगेटिव रहे। निफ्टी PSE इंडेक्स ने जनवरी-जून 2024 की अवधि में 36 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि में इस इंडेक्स ने 10 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया।
