Get App

PSU Stocks: साल 2024 रहा सरकारी कंपनियों के नाम,जानिए आगे कैसे रह सकती है इनकी चाल

PSU Share :निफ्टी PSE इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो जनवरी-जून 2024 की अवधि में इस इंडेक्स में शामिल सभी 20 शेयर पॉजिटिव रहे। वहीं, जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि में 20 में से 19 शेयर निगेटिव रहे। निफ्टी PSE इंडेक्स ने जनवरी-जून 2024 की अवधि में 36 फीसदी रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 12:00 PM
PSU Stocks: साल 2024 रहा सरकारी कंपनियों के नाम,जानिए आगे कैसे रह सकती है इनकी चाल
ब्लूमबर्ग का कहना है कि Oil India में यहां से 46 फीसदी की तेजी मुमकिन है। वहीं, Coal India यहां से 39 फीसदी रिटर्न दे सकता है

PSU shares : साल 2024 सरकारी कंपनियों के नाम रहा। जनवरी-जून के बीच सरकारी कंपनियों ने जहां धमाल किया तो वहीं जुलाई-दिसंबर के बीच कहानी में ट्विस्ट आया और ऊपर से जमकर धुनाई हुई। निफ्टी PSE इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो जनवरी-जून 2024 की अवधि में इस इंडेक्स में शामिल सभी 20 शेयर पॉजिटिव रहे। वहीं, जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि में 20 में से 19 शेयर निगेटिव रहे। निफ्टी PSE इंडेक्स ने जनवरी-जून 2024 की अवधि में 36 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, जुलाई-दिसंबर 2024 की अवधि में इस इंडेक्स ने 10 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया।

सरकारी कंपनियों के रिटर्न

सरकारी कंपनियों के रिटर्न पर नजर डालें तो Oil India ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 94 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 11.4 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। HAL ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 88 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 20 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। IRFC ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 75 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 16 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। BEL ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 66 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 3.5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया। NHPC ने साल 2024 के पहले 6 महीनों में 56 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं, आखिरी 6 महीनों में 19 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया।

वीर जो टिका रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें