PVR INOX Shares: पीवीआर आईनॉक्स के शेयर अगले 2 साल में अपने निवेशेकों के पैसे लगभग दोगुने कर सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। वेंचुरा ने इस शेयर को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 2,657 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 88 फीसदी उछाल का अनुमान है। वेंचुरा ने कहा कि स्त्री-2 और पुष्पा-2 जैसी फिल्मों की हालिया सफलता के बाद इस सेक्टर के लिए सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है। इस पहले दर्शकों की संख्या अपने निचले स्तर पर पहुंच गई थी, जिसके चलते PVR-आईनॉक्स की वित्तीय सेहत को नुकसान पहुंचा था।
