Q2 results 2023 : कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर अब इन कंपनियों के प्रदर्शन पर है। इस हफ्ते यानी 16-21 अक्टूबर के दौरान भी बैंक और अन्य कॉर्पोरेट कंपनियों के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। HDFC बैंक, यस बैंक, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक उन प्रमुख बैंकों में से हैं जो इस हफ्ते अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। इसके अलावा, ऑटो मैन्युफैक्चरर CEAT और ऑनलाइन ट्रैवल टिकटिंग सर्विस प्रोवाइडर Yatra उन कंपनियों में शामिल हैं जो अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।