ऑटो पार्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Divgi Torqtransfer Systems की मंगलवार को घरेलू मार्केट में सुस्त एंट्री हुई। हालांकि दिन के आखिरी तक बड़ी-बड़ी खरीदारी के चलते यह इश्यू प्राइस से ऊपर बंद हुआ। क्वांट म्यूचुअल फंड और Sageone Investment Managers LLP ने मंगलवार को इसके 37.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। दिवगी के शेयरों के चाल की बात करें तो मार्केट में एंट्री के दिन यह 557.20 रुपये के भाव तक फिसल गया था और खरीदारी के चलते उछलकर यह 615.75 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में बीएसई पर 605.15 रुपये के भाव (Divgi Torqtransfer Systems Share Price) पर बंद हुआ। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 590 रुपये में जारी हुए थे।