Get App

Quant Mutual Fund इन 14 शेयरों में है अकेला म्यूचुअल फंड इनवेस्टर

SEBI Action against Quant Mutual Fund: दिलचस्प यह है कि इन 14 कंपनियों में से 6 कंपनियां ऐसी हैं, जिनमें क्वांट म्यूचुअल फंड की क्वांट स्मॉलकैप फंड ग्रोथ स्कीम, एकमात्र निवेशक है। क्वांट टेक फंड रेगुलर प्लान-ग्रोथ, सास्केन टेक्नोलोजिज में एकमात्र निवेशक है। क्वांट म्यूचुअल फंड का स्वामित्व संदीप टंडन के पास है। फंड का AUM करीब 90,000 करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 4:25 PM
Quant Mutual Fund इन 14 शेयरों में है अकेला म्यूचुअल फंड इनवेस्टर
SEBI के एक्शन की खबर के बाद Quant Mutual Fund के मालिकाना हक वाले शेयर भी सुर्खियों में हैं।

Front Running Case: क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) सुर्खियों में है। वजह है, फ्रंट रनिंग के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की ओर से क्वांट म्यूचुअल फंड के मुंबई और हैदराबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी किया जाना। फ्रंट रनिंग का मतलब ऐसी अवैध गतिविधि से है, जहां फंड मैनेजर/डीलर/ब्रोकर को आने वाले बड़े ट्रेड के बारे में पहले से पता होता है और इस आधार पर वे पहले ऑर्डर करते हैं और मुनाफा कमाते हैं।

क्वांट म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो पर नजर डालने पर पता चलता है कि मार्च 2024 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, 14 शेयर ऐसे हैं जिनमें निवेश करने वाला यह एकमात्र म्यूचुअल फंड है। अन्य सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) ने इन शेयरों से दूर रहने का फैसला किया है। सेबी के एक्शन की खबर के बाद क्वांट म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी वाले शेयर भी सुर्खियों में हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड का स्वामित्व संदीप टंडन के पास है। फंड का AUM (Assets under Management) करीब 90,000 करोड़ रुपये है।

कौन सी हैं ये 14 कंपनियां

जिन 14 कंपनियों में क्वांट म्यूचुअल फंड निवेश रखने वाला एकमात्र फंड हाउस है, वे कंपनियां- सेंचुरी एनका, जश इंजीनियरिंग, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया, रॉसेल इंडिया, लांसर कंटेनर लाइंस, एचपी एडहेसिव्स, प्राइम सिक्योरिटीज, बेस्ट एग्रोलाइफ, ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया, प्राइमो केमिकल्स, सास्केन टेक्नोलोजिज, NACL इंडस्ट्रीज, आशापुरा माइनकेम और नाहर स्पिनिंग मिल्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें