Front Running Case: क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) सुर्खियों में है। वजह है, फ्रंट रनिंग के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की ओर से क्वांट म्यूचुअल फंड के मुंबई और हैदराबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी किया जाना। फ्रंट रनिंग का मतलब ऐसी अवैध गतिविधि से है, जहां फंड मैनेजर/डीलर/ब्रोकर को आने वाले बड़े ट्रेड के बारे में पहले से पता होता है और इस आधार पर वे पहले ऑर्डर करते हैं और मुनाफा कमाते हैं।