Damani Portfolio: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के गुरु राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) ने मार्च तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में काफी बदलाव किया। दो कंपनियों के शेयरों की इतनी बिकवाली की, उनमें शेयरहोल्डिंग एक फीसदी के भी नीचे आ गई। वहीं एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी दो फीसदी बढ़ा ली है। दमानी ने जिन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, उनमें से एक तो टाटा ग्रुप की कंपनी है। अब कितनी हिस्सेदारी बची है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसकी वजह ये है कि नियमों के मुताबिक कंपनियों को एक फीसदी से अधिक होल्डिंग का ही खुलासा करना होता है तो जिनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे चली गई, उनके बारे में कंपनियों को बताने की जरूरत नहीं होता है।
