शराब कंपनियों के शेयरों में आज 19 सितंबर को अच्छी तेजी देखने को मिली। रेडिको खेतान (Radico Khaitan), सोम डिस्टिलरीज (Som Distilleries) और यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (UBL) के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक बढ़ गए। इस तेजी के पीछे मुख्य वजह आंध्र प्रदेश की नई शराब नीति रही, जिसे राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को मंजूरी दी। इसके तहत शराब की बिक्री के लिए अब प्राइवेट सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। राज्य के 3,736 रिटेल दुकानों में से 10 प्रतिशत ताड़ी निकालने वाले समुदाय के लिए आरक्षित होंगी। यह एक्साइज पॉलिसी 1 अक्टूबर से लागू होने वाली है। शराब कंपनियों को उम्मीद है कि रिटेल बिक्री के निजीकरण से कंज्यूमर डिमांड बढ़ेगी और उनकी बिक्री में उछाल आएगा।
