RailTel Shares: रेलटेल के शेयरों में खरीदारी का इतना तगड़ा रुझान दिखा कि इंट्रा-डे में यह 13 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गया। इसके शेयरों में यह तेजी इस बात पर आई कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट कई तिमाहियों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके चलते इक्विटी मार्केट का कारोबार शुरू होने के बाद निवेशक धड़ाधड़ शेयरों की खरीदारी करने लगे और भाव ऊपर चढ़ते गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फटाफट फायदा भी उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 6.60 फीसदी की बढ़त के साथ 315.80 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.52 फीसदी उछलकर 336.30 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
