पब्लिक सेक्टर की चार और कंपनियों को नवरत्न का स्टेटस मिल गया। इसका असर आज इनके शेयरों पर देख सकता है। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने 30 अगस्त को एसजेवीएन (SJVN), सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन, एनएचपीसी (NHPC) और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को नवरत्न स्टेटस दिया है। इसमें से तीन तो घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं तो इनके शेयरों में आज हलचल दिख सकती है। फिलहाल BSE पर एनएचपीसी के शेयर 96.20 रुपये के भाव (NHPC) पर हैं और 118.45 रुपये के रिकॉर्ड हाई से 18.78 फीसदी डाउनसाइड है। वहीं एसजेवीएन के शेयर 170.45 रुपये की रिकॉर्ड हाई से 21..80 फीसदी डाउनसाइड 133.30 रुपये (SJVN Share Price) और रेलटेल के शेयर 618.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई से 20.58 फीसदी डाउनसाइड 490.80 रुपये (RailTel Share Price) पर है।
