Railway PSU Stocks: सरकारी रेलवे कंपनियों के शेयरों में बुधवार (4 जून 2025) को जबरदस्त तेजी देखी गई। इनमें IRCON इंटरनेशनल, रेलटेल कॉर्पोरेशन, रेल विकास निगम (RVNL), राइट्स और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयरों में एक दिन में 13% तक का उछाल आया। ये तेजी पिछले एक महीने से जारी रफ्तार का ही हिस्सा है।
