Get App

Railway PSU Stocks: रेलटेल, इरकॉन, RVNL या IRFC... रिटेल इन्वेस्टर्स किसमें लगा रहे सबसे ज्यादा पैसा?

Railway PSU Stocks: पिछले कुछ समय से सरकारी रेलवे कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। IRCON और RailTel ने एक महीने में 40% तक का रिटर्न दिया है। इसी के साथ रेलवे स्टॉक्स में रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। जानिए किस स्टॉक्स में रिटेल इन्वेस्टर्स ने सबसे अधिक पैसा लगाया है और एक्सपर्ट की रेलवे स्टॉक्स पर क्या राय है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 7:05 PM
Railway PSU Stocks: रेलटेल, इरकॉन, RVNL या IRFC... रिटेल इन्वेस्टर्स किसमें लगा रहे सबसे ज्यादा पैसा?
IRCON इंटरनेशनल के शेयर बुधवार को 13% चढ़े, जबकि RailTel में 11% की तेजी दर्ज की गई।

Railway PSU Stocks: सरकारी रेलवे कंपनियों के शेयरों में बुधवार (4 जून 2025) को जबरदस्त तेजी देखी गई। इनमें IRCON इंटरनेशनल, रेलटेल कॉर्पोरेशन, रेल विकास निगम (RVNL), राइट्स और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयरों में एक दिन में 13% तक का उछाल आया। ये तेजी पिछले एक महीने से जारी रफ्तार का ही हिस्सा है।

एक महीने में कितना मिला रिटर्न

IRCON इंटरनेशनल के शेयर बुधवार को 13% चढ़े, जबकि RailTel में 11% की तेजी दर्ज की गई। वहीं, RVNL, RITES और IRFC के शेयरों में भी 3% से 7% तक की बढ़त रही।

पिछले एक महीने में IRCON और RailTel के शेयरों में करीब 40% तक की बढ़त आई है। RITES ने भी इस दौरान 30% का रिटर्न दिया है। IRFC और RVNL के शेयरों में क्रमशः 16% और 21% की तेजी रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें