Railway Stocks: आईआरएफसी के शेयर आज एक्स डिविडेंड के दिन भी रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड बांट रही है और लिस्टिंग के बाद से यह अपने मुनाफे का हिस्सा शेयरहोल्डर्स को बांटने में नियमित रही है। अब इस बार कंपनी ने हर शेयर पर 0.80 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया था और आज इसकी एक्स डेट है। आज बीएसई पर यह 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 129.65 रुपए पर बंद हुआ है। इंट्रा डे में यह 1.63 फीसदी उछलकर 130.55 रुपए पर पहुंच गया था।