Railway Stocks: रेलवे शेयरों में आज फर्राटा रफ्तार देखने को मिल रही है। RVNL करीब 7 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। उधर IRCON और रेलटेल में 12% की जोरदार तेजी आई है। IRFC, RITES और CONCOR में भी रौनक देखने को मिल रही है। दरअसल, रेलवे शेयरों में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह सरकार की तरफ से ऑर्डर मिलना है।
