Get App

RVNL Share Price: शेयरों में आई 7% की भारी गिरावट, इस कारण मचा हाहाकार

Railway Stocks: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों को करारा झटका लगा है जिसके चलते इसे बेचने की होड़ मच गई। इस होड़ के चलते शेयर कांप गए और आज इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। जानिए शेयरों की बिकवाली क्यों बढ़ी और चार्ट पर क्या स्थिति है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 4:54 PM
RVNL Share Price: शेयरों में आई 7% की भारी गिरावट, इस कारण मचा हाहाकार
RVNL Share Price: रेल विकास निगम के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट करीब 204 फीसदी रिटर्न दिया था यानी कि निवेशकों की पूंजी चार ही महीने में तीन गुना से अधिक बढ़ गई थी।

Railway Stocks: दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों को करारा झटका लगा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी से अधिक गिर गया। कंपनी को इस झटके पर शेयर कांप गए और आज इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ 342.60 रुपये के भाव (RVNL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.33 फीसदी टूटकर 333.60 रुपये तक आ गया था।

RVNL के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही?

दिसंबर तिमाही में रेल विकास निगम का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.14% गिरकर ₹311.44 करोड़ पर आ गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 2.60% गिरकर ₹4,567.38 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का खर्च 2.27% गिरकर ₹4,480.08 करोड़ पर आ गया। नौ महीने के पीरियड अप्रैल-दिसंबर 2024 की बात करें तो रेल विकास निगम का शुद्ध मुनाफा 24.96% गिरकर ₹822.41 करोड़ और रेवेन्यू 11.06% फिसलकर ₹13,496.14 करोड़ पर आ गया।

शेयरों की कैसी है स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें