Railway Stocks: दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों को करारा झटका लगा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी से अधिक गिर गया। कंपनी को इस झटके पर शेयर कांप गए और आज इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ 342.60 रुपये के भाव (RVNL Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.33 फीसदी टूटकर 333.60 रुपये तक आ गया था।