Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार 16 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रेल विकास निगम (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) और रिट्स (RITES) जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 7 फीसदी से 10 फीसदी तक उछल गए। इन कंपनियों के शेयरों में पिछले एक हफ्ते से काफी खरीदारी देखी जा रही है। RVNL, RITES, जूपिटर वैगंस (Jupiter Wagons) और रेलटेल (RailTel) जैस कंपनियों के शेयर इस हफ्ते अब तक 25% से 30% तक की छलांग लगा चुके हैं। इसके साथ ही यह इस हफ्ते निफ्टी 500 इंडेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों की सूची में भी शामिल हो गए हैं।