Get App

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाले इस मल्टीबैगर शेयर में लगा अपर सर्किट, एक महीने में 95% बढ़ी कीमत

Multibagger Stock: DB रियल्टी लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में 95% और पिछले 6 महीनों में 256% से भी ज्यादा की उछाल आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2022 पर 4:45 PM
Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाले इस मल्टीबैगर शेयर में लगा अपर सर्किट, एक महीने में 95% बढ़ी कीमत
DB Realty के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी की उछाल के साथ 96.10 रुपये के भाव पर बंद हुए

DB Realty Share Price: DB रियल्टी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को अपर सर्किट लगा और BSE पर यह स्टॉक 5 फीसदी की उछाल के साथ 96.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) पिछले एक महीने में 95 फीसदी चढ़ चुका है और पिछले 6 महीनों में तो इसमें 256 फीसदी से भी ज्यादा की उछाल आई है। एक साल पहले फरवरी 2021 में यह शेयर 18 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था और आज यह 403 फीसदी से भी अधिक बढ़कर 96 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड, रवि सिंह ने बताया, "DB Realty का शेयर बहुत अधिक अटकलों के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन इसका वॉल्यूम कम है। इसका फंडामेंटल्स भी कमजोर हैं, जो कीमतों में आई तेजी को समर्थन नहीं कर रहे हैं। हालांकि अगर टेक्निकल सेटअप पर देखें तो, यह रियल्टी स्टॉक इसी गति और वोलैटिलिटी के साथ 100 रुपये के स्तर को छू सकता है। निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए और इस अवसर का इस्तेमाल वह मुनाफावसूली के लिए कर सकते हैं।"

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुवार को कहा कि वह कन्वर्टिबल वारंट के रूप में डीबी रियल्टी में संभावित निवेश का मूल्यांकन कर रही है। गोदरेज प्रॉपर्टी की योजना DB रियल्टी के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की है, जो स्लम पुनर्वास और MHADA के पुनर्विकास परियोजनाओं को देखेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें