Rama Steel Tubes Stock Price: स्टील ट्यूब्स बनाने वाली कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 5 सितंबर को निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई दी और जमकर खरीद हुई। इसके चलते शेयर की कीमत में 20 प्रतिशत का उछाल आया। 2 कारोबारी दिनों में शेयर 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल के साथ रणनीतिक साझेदारी की सूचना दी थी। कंपनी का कहना है कि वह सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए स्टील स्ट्रक्चर्स और सिंगल एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई करेगी। आगे चलकर ड्यूल एक्सिस ट्रैकर्स तक विस्तार करने का प्लान है।
