Get App

Rama Steel Tubes के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 2 दिन में 30% उछली

Rama Steel Tubes Share Price: बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 16.82 रुपये है, जो 23 जनवरी 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 9.91 रुपये है, जो 4 जून 2024 को दर्ज किया गया। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 15 प्रतिशत मजबूत हुई है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 56.33 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 4:07 PM
Rama Steel Tubes के शेयर पर टूटे निवेशक, कीमत 2 दिन में 30% उछली
Rama Steel Tubes शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 13.90 रुपये है।

Rama Steel Tubes Stock Price: स्टील ट्यूब्स बनाने वाली कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 5 सितंबर को निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई दी और जमकर खरीद हुई। इसके चलते शेयर की कीमत में 20 प्रतिशत का उछाल आया। 2 कारोबारी दिनों में शेयर 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ओनिक्स रिन्यूएबल के साथ रणनीतिक साझेदारी की सूचना दी थी। कंपनी का कहना है कि वह सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए स्टील स्ट्रक्चर्स और सिंगल एक्सिस ट्रैकर्स की सप्लाई करेगी। आगे चलकर ड्यूल एक्सिस ट्रैकर्स तक विस्तार करने का प्लान है।

रामा स्टील ट्यूब्स शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 11.82 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत तक मजबूत होकर 13.90 रुपये के हाई तक गया और अपर प्राइस बैंड हिट हुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर इसी लेवल पर सेटल हुआ। इसके बाद अपर प्राइस बैंड का लेवल 16.68 रुपये कर दिया गया। स​र्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

4 सितंबर को 10% उछला था Rama Steel Tubes शेयर

रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर में 4 सितंबर को भी तेजी रही थी और यह 10 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था। कंपनी ने 3 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि 31 अगस्त 2024 को इनकॉरपोरेट हुई पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Rama Defence Private Limited को 2 सितंबर को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से इनकॉरपोरेशन का सर्टिफिकेट मिल गया है। इस सब्सिडियरी की ऑथराइज्ड कैपिटल 15 लाख रुपये और सब्सक्राइब्ड कैपिटल 1 लाख रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें