Top F&O Calls: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल जोरदार बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आये। कल की कमजोरी के बाद बाजार में जोरदार तेजी नजर आ रही है। एफएंडओ की बात करें तो अंबुजा सीमेट, इंफो एज, सीमेंस, पीएफसी, एसीसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ, आईडीएफसी और पीएनबी के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-