Get App

Ramco Systems Shares: 6% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, कंपनी ने लॉन्च किया नया सॉफ्टवेयर

Ramco Systems Shares: रैमको सिस्टम्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर 455 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने अपने एविएशन सॉफ्टवेयर के नए वर्जन '6.0' को लॉन्च किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 12:34 PM
Ramco Systems Shares: 6% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर, कंपनी ने लॉन्च किया नया सॉफ्टवेयर
Ramco Systems Shares: पिछले एक साल में रैमको सिस्टम्स ने निवेशकों को 54% का रिटर्न दिया है

Ramco Systems Shares: रैमको सिस्टम्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर 455 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने अपने एविएशन सॉफ्टवेयर के नए वर्जन '6.0' को लॉन्च किया है। रैमको सिस्टम्स के मुताबिक, यह नया सॉफ्टवेयर एविएशन इंडस्ट्री के मेंटीनेंस, रिपेयर, और ओवरऑल (MRO) और मेंटीनेंस & इंजीनियरिंग (M&E) ऑपरेशंस में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। इस वर्जन में AI-आधारित फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।

कंपनी ने बताया, "Aviation Software 6.0 एक इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है जिसमें कॉन्ट्रैक्ट्स, इंजीनियरिंग, प्लानिंग, मेंटेनेंस, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, फाइनेंस, ePUBS और एडवांस्ड मोबिलिटी जैसी क्षमताएं शामिल हैं। यह सॉफ्टवेयर भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।"

नए फीचर्स जो बनाएंगे इसे खास

इस सॉफ्टवेयर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो मेंटेनेंस ऑपरेशंस को डिजिटल रूप से बदलने और फ्लाइट सेफ्टी, मटेरियल्स और कमर्शियल पहलुओं को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करेंगे। सबसे खास फीचर है "Engine MRO Module", जो एविएशन इंजन मेंटेनेंस को बेहतरीन सटीकता और दक्षता के साथ ऑप्टिमाइज करने के लिए बनाया गया है। यह इंजन MRO की जटिल जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें