Ramco Systems Shares: रैमको सिस्टम्स के शेयरों में आज 11 सितंबर को 6% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर 455 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने अपने एविएशन सॉफ्टवेयर के नए वर्जन '6.0' को लॉन्च किया है। रैमको सिस्टम्स के मुताबिक, यह नया सॉफ्टवेयर एविएशन इंडस्ट्री के मेंटीनेंस, रिपेयर, और ओवरऑल (MRO) और मेंटीनेंस & इंजीनियरिंग (M&E) ऑपरेशंस में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है। इस वर्जन में AI-आधारित फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।
