Get App

मार्केट में 20-30% करेक्शन के लिए हमेशा रहें तैयार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगाएं पैसा- रामदेव अग्रवाल

निवेशकों को FIIs की बिकवाली से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि डरने की बजाय 20-30% करेक्शन के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 3:24 PM
मार्केट में 20-30% करेक्शन के लिए हमेशा रहें तैयार, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगाएं पैसा- रामदेव अग्रवाल
रामदेव अग्रवाल ने कहा कि बैंकिंग, ऑटो कंपनियों से अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है। जबकि कमोडिटी से जुड़े कंपनियों के नतीजों पर दबाव नजर आ सकता है

बाजार की चाल एक बार फिर डगमगाई हुई है। कहां नए शिखर बनने की उम्मीद थी, लेकिन अब 17 हजार के ऊपर टिके रहने की चुनौती है। ग्लोबल संकेत खराब हैं, FIIs के जाने का सिलसिला कायम है। ऐसे उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कोई शख्स आपको सही राह दिख सकता है तो वो बाजार के सबसे अनुभवी एक्सपर्ट रामदेव अग्रवाल हैं। जी हां, मार्केट गुरु सीरीज में आज सीएनबीसी-आवाज़ में हमारे साथ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल जुड़े और बाजार पर विस्तार से चर्चा की।

पेश है उनसे बातचीत के संपादित प्रमुख अंश

निवेशकों को पैसे कमाने से मतलब

इस समय दुनिया भर के बाजारों और भारतीय बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर के बाजारों में काफी उथल-पुथल है फिर भी आपको बाजार से जुड़े रहना होगा। वैसे भी निवेशकों को पैसे कमाने से मतलब होता है। लंबे समय में अच्छी कमाई के लिए IT शेयरों को पोर्टफोलियो में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके आगे भी IT सेक्टर में बड़ी ग्रोथ की संभावना दिखाई दे रही है। अमेरिकी बाजारों के उतार चढ़ाव का असर भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों पर पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें