बाजार की चाल एक बार फिर डगमगाई हुई है। कहां नए शिखर बनने की उम्मीद थी, लेकिन अब 17 हजार के ऊपर टिके रहने की चुनौती है। ग्लोबल संकेत खराब हैं, FIIs के जाने का सिलसिला कायम है। ऐसे उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कोई शख्स आपको सही राह दिख सकता है तो वो बाजार के सबसे अनुभवी एक्सपर्ट रामदेव अग्रवाल हैं। जी हां, मार्केट गुरु सीरीज में आज सीएनबीसी-आवाज़ में हमारे साथ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल जुड़े और बाजार पर विस्तार से चर्चा की।