Get App

रमेश दमानी ने खरीदी इस कंपनी में हिस्सेदारी, 20% उछलकर शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

Stock Market News: बड़े-बड़े निवेशक किन-किन शेयरों में पैसे लगा रहे हैं और कौन-से शेयर बेच रहे हैं, इस पर खुदरा निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। जिन शेयरों की खरीदारी स्टार निवेशक करते हैं, उसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक स्टॉक है जिसमें रमेश दमानी ने खरीदारी की तो शेयर उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 1:18 PM
रमेश दमानी ने खरीदी इस कंपनी में हिस्सेदारी, 20% उछलकर शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर
रमेश दमानी ने शुक्रवार को एनआईआईटी के 8 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Stock Market News: बड़े-बड़े निवेशक किन-किन शेयरों में पैसे लगा रहे हैं और कौन-से शेयर बेच रहे हैं, इस पर खुदरा निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। जिन शेयरों की खरीदारी स्टार निवेशक करते हैं, उसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक स्टॉक NIIT का जिसमें रमेश दमानी ने खरीदारी की तो शेयर चमक गए। रमेश दमानी ने शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए इसके शेयरों की खरीदारी की थी। इसका खुलासा होने पर आज इसके शेयर 20 फीसदी उछलकर 153.90 रुपये के अपर सर्किट (NIIT Share Price) पर पहुंच गया। पिछले साल 14 सितंबर 2023 को यह एक साल के हाई 154.63 रुपये और 28 अगस्त 2023 को एक साल के निचले स्तर 78.50 रुपये पर था।

NIIT में कितनी हिस्सेदारी है Ramesh Damani की

रमेश दमानी ने शुक्रवार को एनआईआईटी के 8 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने 127.5 रुपये के औसत भाव पर ये शेयर खरीदे हैं। जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रमेश दमानी की इससे पहले कंपनी में हिस्सेदारी नहीं थी और अगर होगी भी तो यह 1 फीसदी से कम रही होगी क्योंकि 1 फीसदी से कम की होल्डिंग शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं दिखती है। शुक्रवार को इसके 35.4 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ और इसके तहत 118 रुपये के औसत भाव पर 42 करोड़ रुपये के शेयरों का लेन-देन हुआ।

निप्पन लाइफ एएमसी की इसमें 8.2 फीसदी, मैराथन ऐज इंडिया फंड की 3.04 फीसदी, हॉर्नबिल ऑर्किड इंडिया फंड की 2.62 फीसदी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की 5.72 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं 2 लाख रुपये से कम के निवेश वाले इसमें 1.07 लाख छोटे शेयरहोल्डर्स हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें