Stock Market News: बड़े-बड़े निवेशक किन-किन शेयरों में पैसे लगा रहे हैं और कौन-से शेयर बेच रहे हैं, इस पर खुदरा निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। जिन शेयरों की खरीदारी स्टार निवेशक करते हैं, उसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक स्टॉक NIIT का जिसमें रमेश दमानी ने खरीदारी की तो शेयर चमक गए। रमेश दमानी ने शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए इसके शेयरों की खरीदारी की थी। इसका खुलासा होने पर आज इसके शेयर 20 फीसदी उछलकर 153.90 रुपये के अपर सर्किट (NIIT Share Price) पर पहुंच गया। पिछले साल 14 सितंबर 2023 को यह एक साल के हाई 154.63 रुपये और 28 अगस्त 2023 को एक साल के निचले स्तर 78.50 रुपये पर था।