पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार की शुरुआत होने की संभावना है। ऐसे में भारतीय बाजार की आज की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर 25,000 पर लाएं। इस तेजी में 25,300, 25,450 और 25,600 के लक्ष्य रखें। एंट्री जोन 25,100-25,150, पोजीशन जोड़ने का जोन 25,050-25,100 पर है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों में 24,950 का SL रखें। उन्होंने आगे कहा कि HDFC बैंक नहीं गिरा तो बड़ी रैली संभव है। निफ्टी बैंक के अगले अहम स्तर 52,500 और 53,000 पर है जबकि निफ्टी बैंक का अगला ट्रेलिंग SL 51,200 पर है। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।
