बैंकिंग,एनबीएफसी,रियल्टी और ऑटो जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बुधवार, 6 अगस्त को अपने "न्यूट्रल" रुख को बनाए रखते हुए रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इससे दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों में मायूसी देखने को मिल रही है। आरबीआई के जुलाई पॉलिसी ऐलान के बाद बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो और रियल्टी इंडेक्सों में 0.4-0.8 फीसदी की गिरावट आई है।