Raymond LifeStyle Listing: रेमंड से इसकी रिटेल और लाइफस्टाईल इकाई रेमंड लाइफस्टाईल अलग होकर घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गई है। इसके शेयरों का कारोबार आज से शुरू हो गया है। इसका आईपीओ नहीं आया था। इसके शेयर आज बीएसई पर 3000 रुपये और एनएसई पर 3030 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते 5 फीसदी टूटकर BSE पर यह 2850.00 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ। इसकी पैरेंट कंपनी रेमंड के शेयर बीएसई पर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 2031.45 रुपये के भाव (Raymond Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.61 फीसदी फिसलकर 2003.10 रुपये तक आ गया था।
