Get App

Raymond LifeStyle Listing: लिस्ट होते ही शेयर टूटकर आए लोअर सर्किट पर, पैरेंट कंपनी रेमंड में 3% से अधिक गिरावट

Raymond LifeStyle Listing: रेमंड लाइफस्टाईल की घरेलू मार्केट में एंट्री के बाद अब रेमंड ग्रुप की दो कंपनियां घरेलू मार्केट में लिस्ट हो गई हैं। इसके अलावा एक और कंपनी के लिस्ट होने की संभावना है। रेमंड लाइफस्टाईल की बात करें तो लिस्ट होते ही इसके शेयर लोअर सर्किट पर आ गए। इसकी पैरेंट कंपनी रेमंड के शेयर भी टूट गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 4:34 PM
Raymond LifeStyle Listing: लिस्ट होते ही शेयर टूटकर आए लोअर सर्किट पर, पैरेंट कंपनी रेमंड में 3% से अधिक गिरावट

Raymond LifeStyle Listing: रेमंड से इसकी रिटेल और लाइफस्टाईल इकाई रेमंड लाइफस्टाईल अलग होकर घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गई है। इसके शेयरों का कारोबार आज से शुरू हो गया है। इसका आईपीओ नहीं आया था। इसके शेयर आज बीएसई पर 3000 रुपये और एनएसई पर 3030 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते 5 फीसदी टूटकर BSE पर यह 2850.00 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ। इसकी पैरेंट कंपनी रेमंड के शेयर बीएसई पर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 2031.45 रुपये के भाव (Raymond Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.61 फीसदी फिसलकर 2003.10 रुपये तक आ गया था।

Raymond Group की एक और कंपनी होगी लिस्ट

रेमंड लाइफस्टाईल की घरेलू मार्केट में एंट्री के बाद अब रेमंड ग्रुप की दो कंपनियां घरेलू मार्केट में लिस्ट हो गई हैं। इसके अलावा एक और कंपनी के लिस्ट होने की संभावना है। रेमंड के बोर्ड ने 4 जुलाई को रियल्टी एस्टेट बिजनेस रेमंड रियल्टी को अलग करने की योजना को मंजूरी दी थी। यह भी घरेलू मार्केट में लिस्ट होगा। दोनों स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेशन 37 के तहत एनओसी हासिल करने के लिए रेमंड पहले ही आवेदन कर चुकी है। रेमंड ने 3 सितंबर को कहा था कि इसके लिस्ट होने के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट में रेमंड की तीन कंपनियां- रेमंड, रेमंड लाइफस्टाइल और रेमंड रियल्टी लिस्टेड होगी।

ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें