Raymond Lifestyle Stock Price: गारमेंट्स और अपैरल सेक्टर की कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरों में 30 जनवरी को भारी बिकवाली हुई। बीएसई पर कीमत 14 प्रतिशत तक लुढ़ककर अब तक के रिकॉर्ड लो 1466 रुपये तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 10.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1530.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे कमजोर रहने से निवेशक सेलिंग कर रहे हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 60.5 प्रतिशत गिरकर 64.17 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 162.43 करोड़ रुपये था।
