Get App

Raymond Lifestyle के शेयर ने झेली 10% की मार, Q3 में मुनाफा 60% घटा तो मची पैसे निकालने की होड़

Raymond Lifestyle Share Price: कंपनी ने दिसंबर 2024 तिमाही में 61 नए स्टोर खोले। दिसंबर 2024 तिमाही में रेमंड लाइफस्टाइल के कुल खर्च 1708.37 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1546.22 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 4:14 PM
Raymond Lifestyle के शेयर ने झेली 10% की मार, Q3 में मुनाफा 60% घटा तो मची पैसे निकालने की होड़
Raymond Lifestyle का पुराना नाम रेमंड कंज्यूमर केयर लिमिटेड था।

Raymond Lifestyle Stock Price: गारमेंट्स और अपैरल सेक्टर की कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरों में 30 जनवरी को भारी बिकवाली हुई। बीएसई पर कीमत 14 प्रतिशत तक लुढ़ककर अब तक के रिकॉर्ड लो 1466 रुपये तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 10.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1530.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे कमजोर रहने से निवेशक सेलिंग कर रहे हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 60.5 प्रतिशत गिरकर 64.17 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 162.43 करोड़ रुपये था।

कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 1.6 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 1754.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 1726.26 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में रेमंड लाइफस्टाइल के कुल खर्च 1708.37 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1546.22 करोड़ रुपये के थे।

दिसंबर तिमाही में खोले 61 नए स्टोर

Raymond Lifestyle का पुराना नाम रेमंड कंज्यूमर केयर लिमिटेड था। कंपनी ने दिसंबर 2024 तिमाही में 61 नए स्टोर खोले। रेमंड लाइफस्टाइल के पोर्टफोलियो में 'पार्क एवेन्यू', 'कलरप्लस', 'पार्क्स', 'रेमंड मेड टू मेजर', 'रेमंड रेडी टू वियर', 'SleepZ बाय रेमंड' और 'एथनिक्स बाय रेमंड' जैसे नामी ब्रांड शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें