Raymond Realty Listings: रेमंड रियल्टी के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। रेमंड ग्रुप से डिमर्ज होने के बाद कंपनी के शेयर आज 1 जुलाई को NSE पर 1,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुई। यह इसके डिस्कवरी प्राइस 1,039 रुपये से करीब 3.78% कम है। वहीं, बीएसई पर कंपनी का लिस्टिंग प्राइस 1,005 रुपये रहा, जो इसके डिस्कवरी प्राइस 1,031.30 रुपये से लगभग 2.5% की गिरावट को दिखाता है।