Get App

Raymond Realty Listings: रेमंड रियल्टी के शेयरों की कमजोर शुरुआत, 4% की गिरावट के साथ लिस्ट हुए शेयर

Raymond Realty Listings: रेमंड रियल्टी के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। रेमंड ग्रुप से डिमर्ज होने के बाद कंपनी के शेयर आज 1 जुलाई को NSE पर 1,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुई। यह इसके डिस्कवरी प्राइस 1,039 रुपये से करीब 3.78% कम है। वहीं, बीएसई पर कंपनी का लिस्टिंग प्राइस 1,005 रुपये रहा, जो इसके डिस्कवरी प्राइस 1,031.30 रुपये से लगभग 2.5% की गिरावट को दिखाता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 10:25 AM
Raymond Realty Listings: रेमंड रियल्टी के शेयरों की कमजोर शुरुआत, 4% की गिरावट के साथ लिस्ट हुए शेयर
Raymond Realty Listings: बीएसई (BSE) पर कंपनी का लिस्टिंग प्राइस ₹1,005 रहा

Raymond Realty Listings: रेमंड रियल्टी के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। रेमंड ग्रुप से डिमर्ज होने के बाद कंपनी के शेयर आज 1 जुलाई को NSE पर 1,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुई। यह इसके डिस्कवरी प्राइस 1,039 रुपये से करीब 3.78% कम है। वहीं, बीएसई पर कंपनी का लिस्टिंग प्राइस 1,005 रुपये रहा, जो इसके डिस्कवरी प्राइस 1,031.30 रुपये से लगभग 2.5% की गिरावट को दिखाता है।

रेमंड रियल्टी को 1 मई 2025 को 1:1 के अनुपात में अपनी मूल कंपनी रेमंड से अलग कर दिया गया। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट पर रेमंड के प्रत्येक शेयरधारक को उनके पास मौजूद रेमंड के प्रत्येक शेयर के बदले रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिला।

यह डिमर्जर रेमंड ग्रुप के 100 साल पूरे होने पर घोषित की गई 'Raymond 2.0' रणनीति का हिस्सा है। इस रणनीति के तहत कंपनी अपने चेयरमैन सिंघानिया की अगुआई में विभिन्न बिजनेस वर्टिकल्स, अपैरल, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग, को अलग-अलग सूचीबद्ध कर शेयरहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

वेंचुरा की रिपोर्ट में उम्मीदें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें