Credit Cards

पति-पत्नी के झगड़े में डूबे ₹1688 करोड़, नौ दिन में 13% टूट गए Raymond के शेयर

इस महीने की शुरुआत में रेमंड (Raymond) ने नए कारोबार में एंट्री का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद शेयर रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ रहे थे। हालांकि फिर 10 दिन बाद ही 13 नवंबर को रेमंड के सीईओ और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने का ऐलान किया जिसने शेयरों को तोड़ दिया है

अपडेटेड Nov 27, 2023 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
गौतम और नवाज की शादी आठ साल तक प्रेम संबंधों के बाद 1999 में हुई थी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Raymond Share Price: पति-पत्नी के झगड़े में रेमंड के निवेशकों के 9 दिन में 1688 करोड़ रुपये डूब गए। इस महीने की शुरुआत में रेमंड ने नए कारोबार में एंट्री का ऐलान किया था जिसके सपोर्ट पर शेयरों को पंख लग गए थे। हालांकि शेयरों की खुशी 10 दिन में ही गायब हो गई जब 13 नवंबर को रेमंड के सीईओ और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) ने अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) से अलग होने का ऐलान किया। उनकी पत्नी ने रेमंड ग्रुप का 75 फीसदी यानी 11 हजार करोड़ रुपये मांग लिया है। इसने शेयरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया और नौ कारोबारी दिनों में इसका मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये से अधिक घट गया।

    Raymond के CEO गौतम सिंघानिया से अलग होने के बाद नवाज मोदी ने किए खुलासे, घरेलू हिंसा की होती रहीं शिकार

    9 दिन में 13% से अधिक फिसल गए शेयर

    रेमंड के शेयर 12 नवंबर को बीएसई पर 0.71 फीसदी की बढ़त के सात 1902.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इसके बाद अगले ही दिन 13 नवंबर को गौतम और नवाज के बीच अलगाव का खुलासा हुआ और शेयर 2.90 फीसदी की गिरावट के साथ 1847.50 रुपये पर बंद हुए। 22 नवंबर को नवाज मोदी ने रेमंड ग्रुप का जब 75 फीसदी मांग लिया तो शेयर इंट्रा- डे 4 फीसदी से अधिक टूट गए थे जो सितंबर 2023 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।

    Raymond के MD गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने तलाक में मांगी 75% वेल्थ


    कौन हैं नवाज मोदी सिंघानिया? Raymond के MD गौतम सिंघानिया की बीवी

    पिछले कारोबारी दिन 24 नवंबर को यह बीएसई पर 1.22 फीसदी फिसलकर 1649.10 रुपये पर बंद हुआ। इसका फुल मार्केट कैप नौ कारोबारी दिनों में 12,666.65 करोड़ रुपये से 1688 करोड़ रुपये गिरकर 10,978.67 करोड़ रुपये पर आ चुका है। टेक्निकल चार्ट पर यह 20-,50-100-,200-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे आ चुका है।

    Raymond के MD गौतम सिंघानिया की पत्नी की वीडियो हुई वायरल, पति की दिवाली पार्टी में नहीं दी गई एंट्री

    Raymond शुरू करेगी नया कारोबार, डिफेंस और एयरोस्पेस में एंट्री के लिए खरीद रही यह कंपनी

    Raymond में हिस्सेदारी कितनी है दोनों की

    सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेमंड में नवाज सिंघानिया के पास महज 2500 शेयर हैं और गौतम हरि सिंघानिया के पास 29 शेयर। इसकी 29.83 फीसदी हिस्सेदारी यानी 1,98,61,793 शेयर जेके इनवेस्टर्स (बॉम्बे) लिमिटेड के पास हैं। प्रमोटर्स के पास इसके 49.11 फीसदी हिस्सेदारी है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के पास मौजूद फाइलिंग के मुताबिक जेके इनवेस्टर्स में पांच डायरेक्टर्स हैं जिसमें गौतम सिंघानिया और नवाज भी हैं। गौतम सिंघानिया अगस्त 1992 में इसके डायरेक्टर बने थे और नवाज जून 2015 में। गौतम और नवाज की शादी आठ साल तक प्रेम संबंधों के बाद 1999 में हुई थी।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।