Raymond Shares Crash 65%: रेमंड लिमिटेड के शेयर बुधवार 14 मई को कारोबार के दौरान 65 फीसदी तक गिर गए। एकाएक हुए इस गिरावट ने निवेशकों को परेशान कर दिया। 14 मई दोपहर 1 बजे रेमंड का शेयर 556 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले बंद भाव 1561.30 रुपये से 64.36% कम है। हालांकि निवेशकों को इस गिरावट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि शेयर के प्राइस में इतनी बड़ी गिरावट की वजह कोई नेगेटिव न्यूज नहीं बल्कि इसकी रियल एस्टेट शाखा, रेमंड रियल्टी के डीमर्जर के बाद का टेक्निकल एडजस्टमेंट है।
