Raymond Share Price: टेक्सटाइल इंडस्ट्री की कंपनी रेमंड के शेयर में 5 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 18 प्रतिशत तक की बढ़त दिखी और एक नया हाई क्रिएट हुआ। बाद में बढ़त 10 प्रतिशत पर सिमट गई। दरअसल कंपनी के बोर्ड ने रियल एस्टेट बिजनेस 'रेमंड रियल्टी' के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है। रेमंड्स ने कहा है कि डीमर्जर का उद्देश्य समूह के पूरे रियल एस्टेट कारोबार को एक सिंगल एंटिटी में कंसोलिडेट करना है, ताकि विकास के अवसरों का लाभ उठाया जा सके और नए निवेशकों और रणनीतिक साझेदारों को आकर्षित किया जा सके।
