Get App

Raymond स्टॉक बना रॉकेट, इंट्राडे में दिखी 18% तक की तेजी

Raymond Stock Price: डीमर्जर प्लान के तहत रेमंड 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी। रेमंड के शेयरधारकों को कंपनी के हर एक शेयर के बदले रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा। रेमंड का शेयर 5 जुलाई को सुबह बढ़त के साथ 3035.95 रुपये पर खुला और फिर 18 प्रतिशत उछलकर 3484 रुपये के हाई तक गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 4:37 PM
Raymond स्टॉक बना रॉकेट, इंट्राडे में दिखी 18% तक की तेजी
पिछले साल रेमंड ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को Raymond Consumer Care के रूप में डीमर्ज किया था।

Raymond Share Price: टेक्सटाइल इंडस्ट्री की कंपनी रेमंड के शेयर में 5 जुलाई को शुरुआती कारोबार में 18 प्रतिशत तक की बढ़त दिखी और एक नया हाई क्रिएट हुआ। बाद में बढ़त 10 प्रतिशत पर सिमट गई। दरअसल कंपनी के बोर्ड ने रियल एस्टेट बिजनेस 'रेमंड रियल्टी' के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है। रेमंड्स ने कहा है कि डीमर्जर का उद्देश्य समूह के पूरे रियल एस्टेट कारोबार को एक सिंगल एंटिटी में कंसोलिडेट करना है, ताकि विकास के अवसरों का लाभ उठाया जा सके और नए निवेशकों और रणनीतिक साझेदारों को आकर्षित किया जा सके।

Raymond का शेयर 5 जुलाई को सुबह बढ़त के साथ 3035.95 रुपये पर खुला और फिर 18 प्रतिशत उछलकर 3484 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3226.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 21500 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 3,530.25 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 2,353.55 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

डीमर्जर के बाद शेयरहोल्डर्स को कैसे होगा शेयरों का बंटवारा

डीमर्जर प्लान के तहत रेमंड 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले रेमंड रियल्टी के 6.65 करोड़ शेयर जारी करेगी। रेमंड के शेयरधारकों को कंपनी के हर एक शेयर के बदले रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा, जिसमें कोई कैश या ऑल्टरनेटिव कंसीडरेशन शामिल नहीं होगा। डीमर्जर पूरा होने के बाद, रेमंड रियल्टी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई दोनों पर एक अलग एंटिटी के रूप में लिस्ट कराया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें