Get App

Banking Stocks Fall: रेपो रेट में कटौती पर Nifty Bank धड़ाम, इस कारण सिर्फ 3 बैंकिंग शेयर ही ग्रीन

Banking Stocks Fall: रेपो रेट में कटौती का बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव दिख रहा है। निफ्टी बैंक के बारह में से सिर्फ तीन स्टॉक्स ही ग्रीन हैं और ये सभी प्राइवेट सेक्टर के हैं। जानिए कि इस वित्त वर्ष 2026 की पहली मॉनीटरी पॉलिसी में लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती पर कुछ बैंकिंग शेयरों पर दबाव क्यों और आगे क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 11:06 AM
Banking Stocks Fall: रेपो रेट में कटौती पर Nifty Bank धड़ाम, इस कारण सिर्फ 3 बैंकिंग शेयर ही ग्रीन
Banking Stocks Fall: लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती पर निफ्टी बैंक 350 से अधिक प्वाइंट्स गिर गया।

Banking Stocks Fall: इस वित्त वर्ष 2026 की पहली मॉनीटरी पॉलिसी में आरबीआई ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इसका बैंकिंग शेयरों पर झटका लगा और इस झटके पर निफ्टी बैंक 350 से अधिक प्वाइंट्स गिर गया। रेपो रेट में आरबीआई ने 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25 फीसदी की कटौती की और लगातार दो बार में 0.50 फीसदी घटकर यह 6 फीसदी रह गया है। इसके चलते निफ्टी बैंक 366.9 प्वाइंट्स गिरकर 50,144.10 पर आ गया। सबसे अधिक बिकवाली का दबाव केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और इंडसइंड बैंक में है, जिनके शेयर 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं।

RBI के फैसले पर क्यों टूटे Banking Stocks

रेपो रेट में कटौती का बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव दिख रहा है। निफ्टी बैंक के बारह में से सिर्फ तीन स्टॉक्स- IDFC First Bank, HDFC Bank और Federal Bank ग्रीन हैं और ये भी प्राइवेट सेक्टर के हैं। वहीं दूसरी तरफ SBI, PNB और BoB के साथ-साथ Axis Bank समेत अन्य नौ स्टॉक्स में दो फीसदी तक का गिरावट आई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दरों में कटौती से क्रेडिट ग्रोथ को सपोर्ट मिलता है लेकिन बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी को अस्थायी तौर पर झटका लगने की आशंका है। जिन बैंकों का एक्सपोजर फिक्स्ड-रेट एसेट्स में अधिक हो या स्प्रेड बहुत छोटा हो, उन्हें अधिक झटका लगता है।

आगे क्या हो सकता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें