Banking Stocks Fall: इस वित्त वर्ष 2026 की पहली मॉनीटरी पॉलिसी में आरबीआई ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इसका बैंकिंग शेयरों पर झटका लगा और इस झटके पर निफ्टी बैंक 350 से अधिक प्वाइंट्स गिर गया। रेपो रेट में आरबीआई ने 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25 फीसदी की कटौती की और लगातार दो बार में 0.50 फीसदी घटकर यह 6 फीसदी रह गया है। इसके चलते निफ्टी बैंक 366.9 प्वाइंट्स गिरकर 50,144.10 पर आ गया। सबसे अधिक बिकवाली का दबाव केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और इंडसइंड बैंक में है, जिनके शेयर 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं।