Get App

RBI ब्याज दरों में कर सकता है 0.25% की कटौती, एक्सपर्ट्स की ये है राय

RBI Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे पहले, पिछली बार ब्याज दर में कटौती कोविड के समय (मई 2020) की गयी थी और उसके बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 8:12 PM
RBI ब्याज दरों में कर सकता है 0.25% की कटौती, एक्सपर्ट्स की ये है राय
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस हफ्ते प्रमुख ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस हफ्ते प्रमुख ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह बजट में खपत को बढ़ावा देने के लिए उठाये गये कदमों को मजबूती देगा। हालांकि रुपये में गिरावट अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि चूंकि रिटेल इनफ्लेशन साल के ज्यादातर समय में रिजर्व बैंक द्वारा तय दायरे (दो से छह फीसदी) के भीतर रही है, इसलिए केंद्रीय बैंक सुस्त खपत से प्रभावित ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर में कटौती को लेकर कदम उठा सकता है।

फरवरी 2023 से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे पहले, पिछली बार ब्याज दर में कटौती कोविड के समय (मई 2020) की गयी थी और उसके बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया था। रिजर्व बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​बुधवार से शुरू होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। छह सदस्यीय समिति के निर्णय की घोषणा शुक्रवार सात फरवरी को की जाएगी।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें