भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस हफ्ते प्रमुख ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह बजट में खपत को बढ़ावा देने के लिए उठाये गये कदमों को मजबूती देगा। हालांकि रुपये में गिरावट अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चूंकि रिटेल इनफ्लेशन साल के ज्यादातर समय में रिजर्व बैंक द्वारा तय दायरे (दो से छह फीसदी) के भीतर रही है, इसलिए केंद्रीय बैंक सुस्त खपत से प्रभावित ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर में कटौती को लेकर कदम उठा सकता है।