Get App

RBI MPC ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, निफ्टी के 8 स्टॉक्स ने लगाया फ्रेश 52-वीक हाई

RBI Monetary Policy: Nifty के आठ शेयरों ने 8 फरवरी को फ्रेश 52-वीक हाई का लेवल हिट किया। Reserve Bank of India Monetary Policy Committee ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। इसकी वजह ये 8 स्टॉक्स जोरदार उछाल के साथ फ्रेश हाई पर पहुंच गये। हालांकि प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स एक रेंज के भीतर कारोबार करते हुए नजर आये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 12:12 PM
RBI MPC ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, निफ्टी के 8 स्टॉक्स ने लगाया फ्रेश 52-वीक हाई
निफ्टी में शामिल SBI, हीरोमोटोकॉर्प, TCS, सन फार्मा, BPCL, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एसबीआई लाइफ और डॉ रेड्डीज के शेयरों ने आज 52 हफ्ते के नए हाई लगाये

RBI Monetary Policy: निफ्टी (Nifty) के आठ शेयरों ने 8 फरवरी को फ्रेश 52-वीक हाई का लेवल हिट किया। हालांकि प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स एक रेंज के भीतर कारोबार करते हुए नजर आये। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (Reserve Bank of India Monetary Policy Committee) ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। इसकी वजह ये 8 स्टॉक्स जोरदार उछाल के साथ फ्रेश हाई पर पहुंच गये। एसबीआई, हीरोमोटोकॉर्प, टीसीएस, सन फार्मा, बीपीसीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एसबीआई लाइफ और डॉ रेड्डीज के शेयरों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए 52 हफ्ते के नए शिखर बनाये।

पावरग्रिड शेयरों में आक्रामक लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इसमें OI में 13 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले पावरग्रिड में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी नजर आई। इसके बाद एसबीआई (SBI), टीसीएस (TCS) और एचसीएल टेक (HCL Tech) में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

ट्रेंट (Trent) के शेयरों में आक्रामक लॉन्ग बिल्ड-अप भी देखने को मिला। इसमें OI में 11 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। ल्यूपिन और हिंडाल्को में लॉन्ग बिल्ड-अप नजर आया। जबकि कमिंस और बैंक ऑफ बड़ौदा में शॉर्ट-कवरिंग देखने को मिली।

एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank ) में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के कारण निजी बैंक कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आये। पीएसयू बैंकों ने बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और एसबीआई ने रैली में भाग लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें